आप सभी का achieveupsc वेबसाइट पर स्वागत है

World Hypertension Day 17 may

विश्‍व उच्‍च रक्‍तचाप दिवस :- 

 यह प्रत्‍येक वर्ष 17 मई को मनाया जाता है। 


2020 की थीम :-अपने रक्तचाप को मापिए, इसे नियंत्रित करें,लंबे समय तक जीवित रहें।( Measure Your blood pressure, control it, live  long)

 आम लोगों में उच्‍च रक्‍तचाप के संदर्भ में  जागरुकता पैदा करना एवं इसके नियंत्रण के लिए प्रोत्‍साहित करना है।


उच्‍च रक्‍त चाप को इसकी गंभीरता केकारण साइलेंट किलर कहा जाता है।
शरीर में ऑक्सीजन और ऊर्जा के प्रवाह के लिये रक्त शोधन करना ह्रदय का प्रमुख कार्य है और धमनियों के ज़रिये रक्त के प्रवाह के लिये दबाव की एक निश्चित मात्रा की आवश्यकता होती है। यदि रक्त प्रवाह का यह दबाव सामान्य से अधिक होता है, तो यह धमनियों की दीवार पर अतिरिक्त तनाव डालता है। इसे हाई ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन (उच्च रक्तचाप) कहते हैं।

Post a Comment