आप सभी का achieveupsc वेबसाइट पर स्वागत है

World Bee Day -20 May

  

 विश्‍व मधुमक्‍खी दिवस :- यह दिवस प्रतिवर्ष 20 मई को मनाया जाता है। मधुमक्‍खी और परागकणों जैसे तितलियों, चमगादड़, हमिंग बर्ड आदि के महत्‍व के जागरुकता बढ़ाना है। 



यह दिवस 18वीं शताब्दी में आधुनिक मधुमक्खी पालन की तकनीक के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले एंटोन जनसा (Antone Jansa) के जन्मदिन (20 मई, 1734) के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।


 प्रत्येक वर्ष 20 मई को विश्व मधुमक्खी दिवस के रूप में मनाने के प्रस्ताव को 7 जुलाई, 2017 को इटली में आयोजित खाद्य एवं कृषि संगठन (Food and Agriculture Organization-FAO) के 40वें सत्र में स्वीकृत किया गया था। 

वर्ष 2020 के लिये ‘मधुमक्खियों को बचाओ’ (Save the Bees) विषय को इस दिवस की थीम चुना गया है।


 विश्व मधुमक्खी दिवस, 2020 की थीम मधुमक्खियों और अन्य परागणकों के संरक्षण पर ज़ोर देता है

 20 मई को विश्व मधुमक्खी दिवस के अवसर पर मधुमक्खी के तमाम उत्पादों के लाभ, उत्पादन बढ़ाने में मधुमक्खियों की भूमिका और किसानों को खेती के साथ-साथ नए व्यवसाय के अवसर मुहैया कराने की संभावनाओं पर चर्चा की जाती है। 

 

Post a Comment