आप सभी का achieveupsc वेबसाइट पर स्वागत है

विश्‍व स्‍वास्‍थय संगठन के कार्यकारी बोर्ड के अध्‍यक्ष के रुप में डा. हर्षवर्धन सिंह की नियुक्‍ति

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन कार्यकारी बोर्ड :- विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के कार्यकारी बोर्ड का मुख्‍य कार्य विश्‍व स्‍वास्‍थय सभा की नीतियों   को प्रभावी बनाने हेतु सलाह देना और सभा के कार्य को सुविधाजनक  बनाना है। 

विश्‍व स्‍वास्‍थय संगठन कार्यकारी बोर्ड में स्‍वास्‍थय व तकनीकी रुप से योग्‍य 34 व्‍यक्‍तियों को शामिल किया जाता है। इसकी बैठक साल में दो बार होती है। 

केंद्रीय स्‍वास्‍थय मंत्री डा. हर्षवर्धन सिंह को इस बोर्ड का अध्‍यक्ष चुना गया है। वह जापान के डॉ.  हिरोकी नकातानी का स्‍थान ग्रहण  करेंगे। 
विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की स्‍थापना 1948 में हुई । इसका मुख्‍यालय जिनेवा, स्‍विटजरलैंड में है।


Post a Comment