PCS MANTRA
DAILY Q&A TEST SERIES
Day -09
विषय
:- अर्थव्यवस्था
प्रश्न 1- आरबीआई
के लाँग टर्म रेपो ऑपरेशन (LTRO)
से आप क्या समझते हैं?
उत्तर- आरबीआई के
द्वारा लांग टर्म रेपो ऑपरेशन का प्रयोग प्रचलित रेपो दर पर बैंकों को 1 से 3 साल की
अवधि के लिए ऋण उपलब्ध कराने हेतु किया जाता है। लॉंग टर्म रेपो ऑपरेशन का उद्देश्य
दीर्घकाल में ब्याज दरों में उतार-चढाव को नियंत्रित करते हुए आसानी से और कम ब्याज
दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
प्रश्न 2- बजट 2021-22
में विनिवेश का लक्ष्य कितना रखा गया है?
उत्तर- 1.75 लाख
करोड़ रुपये रखा गया है। जबकि बजट 2020-21 में विनिवेश का लक्ष्य 2.1 लाख करोड़ रुपये
था।
प्रश्न 3- डिजिटल
उधार (Digital
lending) से आपका क्या तात्पर्य है?
उत्तर – डिजिटल
उधार ऋण प्रदान करने की ऐसी प्रक्रिया है जिसमें ऋण प्रदान करने से संबंधित आवेदन की
प्रक्रिया, ऋण
का वितरण और प्रबंधन पूर्णत: डिजिटल माध्यम से किया जाता है। इसके अंतर्गत ऋण से संबंधित
विभिन्न निर्णयों और ग्राहक संबंधों का निर्माण करने के लिए डिजिटल डाटा का प्रयोग
किया जाता है।
प्रश्न 4- बजट 2021-22
में घोषित मित्र योजना किस क्षेत्र से संबंधित है?
उत्तर – मित्र (MITRA- MEGA INVESTMENT TEXTILE
PARK SCHEME) कपड़ा उद्योग से संबंधित है। इसके अंतर्गत
अगले 3 वर्षों में 7 टैक्सटाइल पार्क स्थापित करने की योजना बनाई गई हैं।
प्रश्न 5- गिग इकोनामी
को परिभाषित कीजिए?
उत्तर- पूर्णकालिक
रोजगार प्रदान करने के बजाए फ्रीलांस एवं कांट्रैक्ट बेस्ड रोजगार के प्रचलन वाली अर्थव्यवस्था
को गिग इकानोमी कहा जाता है। इसके तहत कंपनियॉं अपनी अल्पकालिक तथा विशेष आवश्यकताओं
की पूर्ति के लिए अल्पकालिक रोजगार अनुबंध प्रस्तावित करती है।
प्रश्न 6- गैर निष्पादित
परिसंपत्ति (एन.पी.ए.) का निर्धारण किस आधार पर किया जाता है?
उत्तर- ऐसे ऋण जिनका
मूलधन या ब्याज 90 या उससे अधिक दिनों से बकाया हो उस ऋण को गैर निष्पादित संपत्तियॉं
(Non
Performing Assets) कहा जाता है। बैंको
द्वारा गैर निष्पादक संपत्तियों को तीन प्रकार से वर्गीकृत किया जाता है-
Ø सबस्टैंडर्ड
परिसंपत्तियों – जो 12 महीने या उससे कम अवधि के लिए एनपीए होती है।
Ø संदिग्ध
परिसंपत्तियॉं- जो 12 महीने की अवधि के लिए सबस्टैंडर्ड श्रेणी में बनी रहती हैं।
Ø हानि
परिसंपत्तियॉं- ऐसी परिसंपत्तियॉं जो वसूली न जा सकने वाली तथा अत्यंत निम्न मूल्य
वाली होती हैं जो बैंक के लिए अनुपयोगी हो जाती है।
प्रश्न 7- नकद आरक्षित
अनुपात (CRR) और
वैधानिक तरलता अनुपात (SLR)
में
अंतर को स्पष्ट कीजिएᣛ?
उत्तर- भारतीय रिजर्व
बैंक द्वारा नकद आरक्षित अनुपात और वैधानिक तरलता अनुपात का प्रयोग मात्रात्मक साख
नियंत्रण के लिए किया जाता है।
·
नकद आरक्षित अनुपात
– अनुसूचित बैंकों को उनके संपूर्ण जमा देयता (मांग जमा तथा समय जमा) का एक निर्धारित
हिस्सा नकद के रुप में रिजर्व बैंक के पास जमा रखने की अनिवार्यता होती है। इसी अनुपात
को नकद आरक्षित अनुपात कहते हैं।
·
वैधानिक तरलता अनुपात
– अनुसूचित वाणिज्यक बैंकों को शुद्ध मांग और समय देयताओं का एक निश्चित हिस्सा अपने
पास नकद, सोना, विदेशी
मुद्रा या स्वीकृत प्रतिभूतियों में रखना अनिवार्य होता है। इसे ही वैधानिक तरलता अनुपात
कहा जाता है।
प्रश्न 8- राजकोषीय
प्रदर्शन सूचकांक (Fiscal
Performing Index) किसके द्वारा जारी
किया जाता है?
उत्तर – राजकोषीय
प्रदर्शन सूचकांक,
भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा कंद्र और राज्यों
के राजकोषीय प्रदर्शनों के आधार पर किया जाता है। इस सूचकांक में राजस्व, पूंजीगत
आय तथा व्यय एवं सार्वजनिक ऋण आदि बिंदुओं का गुणात्मक अध्ययन किया जाता है।
प्रश्न 9- अंतरराष्ट्रीय
व्यापार में गैर-प्रशुल्क उपाय में कौन – कौन से तरीके शामिल किये जते हैं?
उत्तर- आयात कोटा, सब्सिडी, पूर्व
शिपमेंट निरीक्षण ,
सैनिटरी एवं फाइटोसैनिटरी उपाय, तकनीकी
बाधाएं इत्यादि
प्रश्न 10- राष्ट्रीय
र्स्टाटअप सलाहकार परिषद का अध्यक्ष कौन होता है-
उत्तर- केंद्रीय
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री