आप सभी का achieveupsc वेबसाइट पर स्वागत है

राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद (National Productivity Council– NPC) important

NPC भारतीय अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों में उत्‍पादकता संस्कृति को प्रोत्साहन देने के लिये राष्‍ट्रीय स्‍तर का एक स्‍वायत्‍त संगठन है।



  • यह उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग (DIPP) के प्रशासनिक नियंत्रणाधीन में कार्य करता है।
  • इसकी स्थापना वर्ष 1958 में एक पंजीकृत सोसाइटी के तौर पर की गयी थी।
  • यह एक बहुपक्षीय, गैर-लाभकारी संगठन है, जिसमें तकनीकी और व्यावसायिक संस्थानों और अन्य हितों के अलावा नियोक्ताओं और श्रमिक संगठनों और सरकार से समान प्रतिनिधित्व है।
  • NPC टोक्यो आधारित एशियन प्रोडक्‍टिविटी आर्गेनाईज़ेशन (APO) एक अंतर-सरकारी निकाय है जिसका भारत एक संस्‍थापक सदस्‍य है।

कार्य: एनपीसी अपने ग्राहकों के साथ मिलकर उत्पादकता में तेजी लाने, प्रतिस्पर्धा बढ़ाने, लाभ बढ़ाने, सुरक्षा और विश्वसनीयता बढ़ाने और बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहा है। यह निर्णय लेने, बेहतर प्रणालियों और प्रक्रियाओं, कार्य संस्कृति और साथ ही आंतरिक और बाहरी दोनों के लिए ग्राहकों की संतुष्टि के लिए विश्वसनीय डेटाबेस प्रदान करता है।

Post a Comment

Comments

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
There are no comments posted yet. Be the first one!

Post a new comment

Comments by