*हेपेटाइटिस-बी* (Hepatitis-B)
➕यह एक वायरल संक्रमण (Viral Infection) है जो लीवर की बीमारी का कारण बन सकता है।
➕यह वायरस जन्म और प्रसव के दौरान माँ से बच्चे में फैल सकता है। इसके अतिरिक्त यह रक्त अथवा शरीर के अन्य तरल पदार्थों के संपर्क में आने के कारण भी फैलता है।
*यह लीवर कैंसर (Liver cancer) का प्राथमिक कारण है।*
वैक्सीन द्वारा हेपेटाइटिस-बी की रोकाथाम की जा सकती है जो कि एक सुरक्षित और प्रभावी उपाय हैं।
*स्वाइन फ्लू*
स्वाइन फ्लू *H1N1* नामक फ्लू वायरस के कारण होने वाला एक संक्रामक रोग है।
*H1N1* एक प्रकार का संक्रामक वायरस है।
*H1N1* संक्रमण को स्वाइन फ्लू कहा जाता है, क्योंकि अतीत में यह उन्हीं लोगों को होता था जो सूअरों के सीधे संपर्क में आते थे।
H1N1 की तीन श्रेणियाँ हैं - A, B और C
A और B श्रेणियों को घरेलू देखभाल की आवश्यकता होती है, जबकि श्रेणी C में तत्काल अस्पताल में भर्ती कराने और चिकित्सा की आवश्यकता होती है क्योंकि इसके लक्षण और परिणाम बेहद गंभीर होते हैं और इससे मृत्यु भी हो सकती है।
H1N1 संक्रमण किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रभावित कर सकता है।
हमारी वेबसाइट : achieveupsc.co.in
हमारा व्हाट्सअप ग्रुप :-
Forgot password?
Close message
Subscribe to this blog post's comments through...
RSS Feed
Subscribe via email
SubscribeComments
Post a new comment
Comment as a Guest, or login:
Comments by IntenseDebate
Reply as a Guest, or login: