📖https://bit.ly/2zJYtJQ
*prelims fact for psc/upsc/ssc*
*15 May*
📕प्रत्येक वर्ष *15 मई* को वैश्विक स्तर पर *अंतर्राष्ट्रीय* *परिवार दिवस* (International Day of Families) मनाया जाता है। इस दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य संयुक्त परिवार के महत्त्व और सामाजिक, आर्थिक एवं जनसांख्यिकीय प्रगति से संबंधित मुद्दों को लेकर जागरुकता बढ़ाना है।
1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 15 मई को विश्व परिवार दिवस मनाने की घोषणा की गई थी तथा प्रथम विश्व परिवार दिवस 1996 को मनाया गया।
https://bit.ly/2zJYtJQ
📖 *होप पोर्टल* यह पोर्टल उत्तराखंड सरकार द्वारा लांच किया गया है।
*HOPE- Helping Out People Everywhere*
इस पोर्टल में कुशल तथा अकुशल कामगारों का डाटा तैयार किया जाएगा जिससे युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।
*उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत है*
📄 महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और आठ अन्य उम्मीदवारों को राज्य विधान परिषद के लिये निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।
*अनुच्छेद 164 (4) के अनुसार, कोई मंत्री यदि निरंतर 6 माह की अवधि तक राज्य के विधानमंडल का सदस्य नहीं होता है तो उस अवधि की समाप्ति पर मंत्री का कार्यकाल भी समाप्त हो जाता है*
📝 *ऊर्जा संक्रमण सूचकाक 2020*
यह रिपोर्ट विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी किया गया।
कुल शामिल देश - 115
प्रथम स्थान :- स्वीडन
भारत :- 74 (2019 मे 76)
चीन :- 78
🌐 *डायमर-भाषा बांध*
समझौता करने वाले देश :-
पाकिस्तान और चीन
किस नदी पर बनेगा :- सिंधु नदी पर
डायमर-भाषा बांध खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) के कोहिस्तान और गिलगित-बाल्टिस्तान के डायमर ज़िलों के बीच सिंधु नदी पर अवस्थित होगा।
बांध लगभग 8 मिलियन एकड़ फीट (MAF) जलाशय क्षेत्र में विस्तृत है। बांध की ऊँचाई 272 मीटर होगी। यह दुनिया का सबसे लंबा रोलर कॉम्पैक्ट कंक्रीट (Roller Compact Concrete- RCC) बांध होगा
*सिंधु नदी जल समझौता*
प्रमुख तथ्य :-
*तीन पूर्वी नदियो रावी, सतलज और व्यास के पानी पर पूरा हक भारत का*
*3 पश्चिमी नदिया झेलम, सिधु और चिनाब के पानी के बहाव को बाधारहित पाकिस्तान को देना तय किया गया था परंतु पश्चिमी नदियों के संबंध में भारत को निम्नलिखित कार्यों की छूट दी गई।
➕भारत पश्चिमी नदियों पर केवल रन ऑफ द रिवर प्रोजेक्ट (जिनके तहत पानी को रोका नहीं जाता है) जलविद्युत परियोजनाएँ बना सकता है।
➕भारत पश्चिमी नदियों के जल का केवल 20 प्रतिशत हिस्सा भंडारित अथवा उपयोग कर सकता है।
*COBAS 6800 Testing Machine*
*सीओबीएएस 6800’ में रोबोटिक्स तकनीकी का प्रयोग किया गया है जो संदूषण की संभावना को कम करता है तथा स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताओं में संक्रमण के जोखिम को न्यूनतम करता है क्योंकि इसे सीमित मानव हस्तक्षेपों के साथ दूर से संचालित किया जा सकता है*
*समर्थ (SAMARTH)*
*मानव संसाधन विकास मंत्रालय (Ministry of Human Resource Development) ने ‘सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी में राष्ट्रीय शिक्षा मिशन योजना (National Mission of Education in Information and Communication Technology Scheme- NMEICT) के तहत एक ई-गवर्नेंस प्लेटफॉर्म ‘समर्थ’ (SAMARTH) विकसित किया है।*
https://bit.ly/2zJYtJQ
*पॉलिटी क्विज के लिए जुड़े टेलीग्राम में*
@laxmikanthpolitypdf
*JOIN OUR WHATSAPP GROUP*
https://chat.whatsapp.com/HVvULH59A4HBma3HFo5Slk
*our blog*
https://bit.ly/2zJYtJQ
🔚🔚🔚🔚🔚🔚🔚🔚
Forgot password?
Close message
Subscribe to this blog post's comments through...
Subscribe via email
SubscribeComments
Post a new comment
Comment as a Guest, or login:
Comments by IntenseDebate
Reply as a Guest, or login: