अंटार्कटिका के सिलेंन (chilean) रिसर्च स्टेशन में नॉवेल कोरोना वायरस से कम से कम 36 लोगो की संक्रमति होने की पुष्टि हुई है।
यह सबसे दक्षिणी महाद्वीप में होने वाली कोरोना वायरस की पहली घटना है।
अंटार्कटिका में सामान्य जीवन के लिए लोग नही रहते है । यंहा पर रिसर्च स्टेशन है उन्ही स्टेशन में रिसर्च के लिए वैज्ञानिक रहते है।
यंहा पर 60 रिसर्च स्टेशन है। भारत के दो स्टेशन मैत्री और भारती है। यह सिलेंन रिसर्च सेंटर से 5000 किमी की दूरी पर है।
The Goa-based National Centre for Polar and Ocean Research (NCPOR) is the nodal agency for India’s scientific expeditions in Antarctica and the Arctic