आप सभी का achieveupsc वेबसाइट पर स्वागत है

Foreign Exchange Reserves and Foreign Exchange Assets

Foreign Exchange Reserves):

विदेशी मुद्रा भंडार में किसी देश के केंद्रीय बैंक द्वारा आरक्षित संपत्तियाँ होती हैं। इनमें विदेशी मुद्रा, बाॅण्ड, ट्रेज़री बिल और अन्य सरकारी प्रतिभूतियाँ शामिल हो सकती हैं।


किसी भी देश के विदेशी मुद्रा भंडार में निम्नलिखित 4 तत्त्व शामिल होते हैं-
  1. विदेशी परिसंपत्तियाँ (विदेशी कंपनियों के शेयर, डिबेंचर, बाॅण्ड इत्यादि विदेशी मुद्रा में)
  2. स्वर्ण भंडार
  3. IMF के पास रिज़र्व कोष (Reserve Trench)
  4. विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights-SDR)

विदेशी मुद्रा आस्तियाँ

(Foreign Exchange Assets- FCAs) :

  • किसी भी देश/अर्थव्यवस्था के पास एक समय में उपलब्ध कुल विदेशी मुद्रा (विभिन्न देशों की) उसकी विदेशी मुद्रा अस्तियाँ कहलाती है।
  • विदेशी मुद्रा आस्तियाँ (Foreign Currency Assets) विदेशी मुद्रा भंडार का एक बड़ा घटक है।

ACHIEVE UPSC

Post a Comment