केंद्रीय सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से असम में देश के पहले मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क (Multi-Modal Logistics Park) की आधारशिला रखी है।
असाग
achieveupsc.co.in
आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क का निर्माण तकरीबन 694 करोड़ रुपए की लागत से भारत सरकार की महत्त्वाकांक्षी Bharatmala Pariyojna के तहत किया जाएगा।
असम के बोंगाईगांव (Bongaigaon) ज़िले में बनने वाले इस पार्क से असम और पूर्वोत्तर के अन्य हिस्सों को हवाई, सड़क, रेल तथा जलमार्ग के माध्यम से सीधा जोड़ा जाएगा। इस प्रकार इस परियोजना के माध्यम से तकरीबन 20 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोज़गार प्राप्त करने में मदद मिलेगी। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा वर्ष 2017-18 से भारतमाला कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत आर्थिक गलियारे, फीडर कॉरीडोर और इंटर कॉरीडोर, राष्ट्रीय कॉरीडोर, तटवर्ती सड़कें, बंदरगाह संपर्क सड़कें आदि का निर्माण किया जा रहा है।
भारतमाला परियोजना (Bharatmala Pariyojana):
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा वर्ष 2017-18 से भारतमाला कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की महत्त्वाकांक्षी ‘भारतमाला परियोजना’ के प्रथम चरण के तहत 5,35,000 करोड़ रुपए की लागत से 34,800 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का49-* निर्माण किया जाएगा।
इसके अंतर्गत आर्थिक कॉरिडोर, फीडर कॉरिडोर और इंटर कॉरिडोर, राष्ट्रीय कॉरिडोर, तटवर्ती सड़कें, बंदरगाह संपर्क सड़कें आदि का निर्माण किया जाएगा।
इस कार्यक्रम की अवधि वर्ष 2017-18 से वर्ष 2021-22 तक है। चरण-1 में कुल 34,800 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जाना है, जिसमें शामिल हैं:
5,000 किलोमीटर राष्ट्रीय कॉरिडोर।
9,000 किलोमीटर आर्थिक कॉरिडोर।
6,000 किलोमीटर फीडर कॉरिडोर और इंटर कॉरिडोर।
2,000 किलोमीटर सीमावर्ती सड़कें।
2,000 किलोमीटर तटवर्ती सड़कें एवं बंदरगाह संपर्क सड़कें।
800 किलोमीटर हरित क्षेत्र एक्सप्रेस वे।
10,000 किलोमीटर अधूरे सड़क निर्माण कार्य।
इस परियोजना के तहत निर्माण कार्य करने वाली मुख्य एजेंसियाँ इस प्रकार हैं:
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग और औद्योगिक विकास निगम तथा लोक निर्माण विभाग।pib
प्रिय छात्रों इस वेबसाइट पर उपलब्ध सामग्री जो विभिन्न कोचिंग संस्थानों, आनलाइन पोर्टल इत्यादि से संबंधित है। उनका स्वामित्व उन्हीं संस्थानों के पास है।हम किसी भी प्रकार के स्वामित्व का दावा नहीं करते है। हम केवल लिंक साझा करते हैं या फिर वही सामग्री साझा करते है जो पहले से ही आनलाइन पोर्टल मर मौजूद है।
हमारी वेबसाइट किसी भी प्रकार की स्टडी मैटेरियल का व्यवसायीकरण नहीं करती है। हमारा प्रयास है कि हम उचित गुणवत्ता का स्टडी मैटेरियल उन लोगों तक पहुचॉ सके जिन्हें इनकी जरुरत है।
कुछ स्टडी मैटेरियल हमारी टीम (प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र एवं चयनित छात्रों की टीम) द्वारा अपलोड की जाती है। उन पर हम स्वामित्तव का दावा पेश कर सकते है यदि उनका व्यवसायीकरण हमारी वेबसाइट को क्रेडिट दिए बगैर किया जाता है।
अगर आपको किसी भी प्रकार की शिकायत है तो हमे ई-मेल करें
Forgot password?
Close message
Subscribe to this blog post's comments through...
Subscribe via email
SubscribeComments
Post a new comment
Comment as a Guest, or login:
Comments by IntenseDebate
Reply as a Guest, or login: