आस्ट्रेलिया भी शामिल होगा मालाबार नौसेना अभ्यास में
रक्षा मंत्रालय ने घोषणा की है कि मालाबार, 2020 नौसैनिक अभ्यास में आस्ट्रेलिया भी शामिल होगा।
मालाबार नौसेना अभ्यास :-मालाबार नौसैनिक अभ्यास भारत-अमेरिका -जापान की नौसेनाओं के बीच वार्षिक रुप से आयोजित होने वाला एक त्रिपक्षीय सैन्य अभ्यास है।
प्रारंभ में यह भारत और अमेरिका के बीच सैन्य अभ्यास था। वर्ष 2015 में जापन भी शामिल हो गया है। इससे अब यह त्रिपक्षीय सैन्य अभ्यास बन गया है।
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अन्य अभ्यास ''पिच ब्लैक एवं AUSINDEX है।
पूर्व में आयोजन :- वर्ष 2018 में इसका आयोजन फिलीपींस के गुआम तट पर तथा 2019 में यह जापान में आयोजित हुआ।
इस वर्ष मालाबार नौसैनिक अभ्यास को ''समुद्र मे बिना संपर्क (Non-Contact-at Sea) थीम पर आयोजित किया जाएगा।
आस्ट्रेलिया इससे पूर्व वर्ष 2007 में इस सैन्य अभ्यास में शामिल हो चुका है। लेकिन चीन की आपत्तियों के बाद वह इससे अलग हो गया था।
Post a Comment
आस्ट्रेलिया भी शामिल होगा मालाबार नौसेना अभ्यास में
CURRENT AFFAIRS|GS PAPER 2|important exercise|PIB|
डिस्कलेमर
प्रिय छात्रों इस वेबसाइट पर उपलब्ध सामग्री जो विभिन्न कोचिंग संस्थानों, आनलाइन पोर्टल इत्यादि से संबंधित है। उनका स्वामित्व उन्हीं संस्थानों के पास है।हम किसी भी प्रकार के स्वामित्व का दावा नहीं करते है। हम केवल लिंक साझा करते हैं या फिर वही सामग्री साझा करते है जो पहले से ही आनलाइन पोर्टल मर मौजूद है।
हमारी वेबसाइट किसी भी प्रकार की स्टडी मैटेरियल का व्यवसायीकरण नहीं करती है। हमारा प्रयास है कि हम उचित गुणवत्ता का स्टडी मैटेरियल उन लोगों तक पहुचॉ सके जिन्हें इनकी जरुरत है।
कुछ स्टडी मैटेरियल हमारी टीम (प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र एवं चयनित छात्रों की टीम) द्वारा अपलोड की जाती है। उन पर हम स्वामित्तव का दावा पेश कर सकते है यदि उनका व्यवसायीकरण हमारी वेबसाइट को क्रेडिट दिए बगैर किया जाता है।
अगर आपको किसी भी प्रकार की शिकायत है तो हमे ई-मेल करें