यह सुरंग हिमाचल प्रदेश के लाहुल एवं स्पीति ज़िले में मनाली के पास सोलंग घाटी (Solang Valley) को सिस्सू (Sissu) से जोड़ती है।
सोलंग घाटी (Solang Valley):
सोलंग घाटी (Solang Valley) का नाम सोलंग (निकटवर्ती गाँव) और नाला (जलधारा) शब्दों के संयोजन से मिलकर बना है।
यह हिमाचल प्रदेश में कुल्लू घाटी के शीर्ष पर अवस्थित एक साइड वैली है।
सिस्सू (Sissu):
सिस्सू (Sissu) जिसे खालिंग (Khagling) भी कहा जाता है, भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य में लाहुल घाटी में एक छोटा सा शहर है। यह मनाली से लगभग 90 किमी. दूर है और चंद्रा नदी (Chandra River) के दक्षिणी किनारे पर अवस्थित है।
Post a Comment
अटल सुरंग
CURRENT AFAAIRS|Prelims|
डिस्कलेमर
प्रिय छात्रों इस वेबसाइट पर उपलब्ध सामग्री जो विभिन्न कोचिंग संस्थानों, आनलाइन पोर्टल इत्यादि से संबंधित है। उनका स्वामित्व उन्हीं संस्थानों के पास है।हम किसी भी प्रकार के स्वामित्व का दावा नहीं करते है। हम केवल लिंक साझा करते हैं या फिर वही सामग्री साझा करते है जो पहले से ही आनलाइन पोर्टल मर मौजूद है।
हमारी वेबसाइट किसी भी प्रकार की स्टडी मैटेरियल का व्यवसायीकरण नहीं करती है। हमारा प्रयास है कि हम उचित गुणवत्ता का स्टडी मैटेरियल उन लोगों तक पहुचॉ सके जिन्हें इनकी जरुरत है।
कुछ स्टडी मैटेरियल हमारी टीम (प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र एवं चयनित छात्रों की टीम) द्वारा अपलोड की जाती है। उन पर हम स्वामित्तव का दावा पेश कर सकते है यदि उनका व्यवसायीकरण हमारी वेबसाइट को क्रेडिट दिए बगैर किया जाता है।
अगर आपको किसी भी प्रकार की शिकायत है तो हमे ई-मेल करें