आप सभी का achieveupsc वेबसाइट पर स्वागत है

पश्चिमी घाट में कलिंगा मेढक

(Kalinga frog in Western Ghats)

चर्चा का कारण

हाल ही में, वैज्ञानिकों ने कलिंगा क्रिकेट फ्रॉग (Kalinga Cricket Frog) में ‘मॉर्फोलॉज़िकल फेनोटाइपिक प्लास्टिसिटी’ (Morphological Phenotypic Plasticity- MPP) की अपनी तरह की पहली खोज संबंधी सूचना दी है।

MPP क्या है?

‘मॉर्फोलॉज़िकल फेनोटाइपिक प्लास्टिसिटी’ (MPP), किसी जीव द्वारा, प्राकृतिक पर्यावरणीय परिवर्तन होने पर प्रबल रूपात्मक (शारीरिक विशेषताएँ) तबदीली को प्रदर्शित करने की क्षमता होती है।

कलिंगा फ्रॉग के बारे में:

  • इस मेंढक प्रजाति से संबंधित जानकारियों को वर्ष 2018 में रिकॉर्ड किया गया था, तथा इसे प्रायद्वीपीय भारत के पूर्वी घाट में खोजा गया था।
  • इसे पूर्वी घाट की पहाड़ी श्रृंखलाओं के लिए स्थानिक माना जाता था। लेकिन, शोधकर्ताओं ने अब मध्य पश्चिमी घाट में ‘मॉर्फोलॉज़िकल फेनोटाइपिक प्लास्टिसिटी’ (MPP) के प्रमाण सहित कलिंगा क्रिकेट फ्रॉग की खोज की है।

Post a Comment

Comments

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
There are no comments posted yet. Be the first one!

Post a new comment

Comments by