GAVI क्या है?
2000 में गठित किया गया, GAVI– वैश्विक वैक्सीन गठबंधन, एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जो विश्व के गरीब देशों के बच्चों हेतु नए तथा अप्रयुक्त टीकों को उपलब्ध कराने के समान लक्ष्यों वाले सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों को एक साथ लाता है। .
सदस्य: GAVI, विकासशील देशों और अनुदान देने वाली सरकारों, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, विश्व बैंक, औद्योगिक और विकासशील देशों के वैक्सीन उद्यमियों, अनुसंधान और तकनीकी एजेंसियों, नागरिक समाज, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और अन्य निजी समाज-सेवी व्यक्तियों को एक मंच पर एकत्र करता है।
मुख्य गतिविधियां
- GAVI, गरीब देशों में टीकाकरण की पहुंच बढ़ाकर, बच्चों के जीवन बचाने तथा लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा करने के मिशन का संचालन करता है।
- यह प्रदर्शन तथा परिणामों पर ध्यान केंद्रित करके संयुक्त राष्ट्र के सहस्राब्दी विकास लक्ष्यों (Millennium Development Goals) को प्राप्त करने में योगदान देता है।
- इसके सहयोगी स्वास्थ्य सेवाओं के आधुनिकीकारण हेतु टीके तथा बौद्धिक संसाधनों के लिए धन उपलब्ध कराते हैं।
- वे संवहनीय तरीके से टीकाकरण तथा अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदान करने हेतु स्वास्थ्य प्रणाली की क्षमताओं को सशक्त बनाने में भी योगदान करते हैं।
Forgot password?
Close message
Subscribe to this blog post's comments through...
Subscribe via email
SubscribeComments
Post a new comment
Comment as a Guest, or login:
Comments by IntenseDebate
Reply as a Guest, or login: