राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन National Health Mission- NHM
भारत सरकार द्वारा इस मिशन को वर्ष 2013 में प्रारंभ किया गया। इसे वर्ष 2020 तक जारी रखने की योजना है।
इसके दो उप-मिशन राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन और राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन हैं।
इस मिशन का उद्देश्य प्रजनन-मातृ-नवजात शिशु- बाल एवं किशोरावस्था स्वास्थ्य (RMNCH-A) तथा संक्रामक एवं गैर-संक्रामक रोगों के लिये ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य प्रणाली को मज़बूत बनाना शामिल है।
इस मिशन का लक्ष्य न्यायसंगत, सस्ती एवं गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवाओं तक सार्वभौम पहुँच सुनिश्चित करना है।
राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र
राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र को पूर्व में राष्ट्रीय संचारी रोग संस्थान (National Institute of Communicable Diseases- NICD) के रूप में जाना जाता था।
वर्ष 1909 में हिमाचल प्रदेश के कसौली (Kasauli) में इसकी स्थापना केंद्रीय मलेरिया ब्यूरो (Central Malaria Bureau) के रूप में की गई थी।
NICD को वर्ष 2009 में पनप चुके एवं फिर से पनप रहे रोगों को नियंत्रित करने के लिये राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र में तब्दील कर दिया गया था।
यह देश में रोगों की निगरानी के लिये नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करता है।
यह सार्वजनिक स्वास्थ्य, प्रयोगशाला विज्ञान एंटोमोलॉजिकल (Entomological) सेवाओं हेतु विशेष कार्यबल के प्रशिक्षण के लिये राष्ट्रीय स्तर का संस्थान भी है और विभिन्न अनुसंधान गतिविधियों में शामिल है।
NCDC भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक (Director General of Health Services) के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य करता है।
इसका मुख्यालय दिल्ली में है।
NCDC के प्रमुख कार्य:
पूरे देश में किसी रोग के प्रकोप की जाँच करना।
संचारी रोगों के विभिन्न पहलुओं के साथ-साथ गैर-संचारी रोगों के कुछ पहलुओं में एकीकृत अनुसंधान को बढ़ावा देना।
व्यक्तियों, समुदायों, मेडिकल कॉलेजों, अनुसंधान संस्थानों एवं राज्य स्वास्थ्य निदेशालयों को परामर्श नैदानिक सेवाएँ प्रदान करना
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research’s- ICMR)
जैव चिकित्सा अनुसंधान के निर्माण, समन्वय एवं संवर्द्धन के लिये भारत का यह शीर्ष निकाय दुनिया के सबसे पुराने चिकित्सा अनुसंधान निकायों में से एक है।
यह नई दिल्ली में स्थित है।
इसे भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Department of Health Research, Ministry of Health & Family Welfare) के माध्यम से वित्त पोषित किया जाता है।
राष्ट्रीय चिकित्सा सांख्यिकी संस्थान (National Institute for Medical Statistics- NIMS)
यह भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical ResearchICMR) नई दिल्ली का एक स्थाई संस्थान है।
इसकी स्थापना वर्ष 1977 में हुई थी।
इस संस्थान की स्थापना का मुख्य उद्देश्य शोध पद्धति, कार्यक्रम मूल्यांकन, गणितीय मॉडलिंग, डेटा विश्लेषण आदि पर तकनीकी विशेषज्ञता प्रदान करना है।
स्थापना के समय यह इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च इन मेडिकल स्टैटिस्टिक्स (Institute for Research in Medical Statistics- IRMS) के नाम से जाना जाता था।
9 नवंबर, 2005 से इसका नाम राष्ट्रीय चिकित्सा सांख्यिकी संस्थान (National Institute for Medical Statistics-NIMS) कर दिया गया।
NATIONAL HEALTH MISSION, NCDC, ICMR,NIMS UPSC PCS PRELIMS
CURRENT AFFAIRS|Government Policies & Interventions|GS Paper - 2|Health|
डिस्कलेमर
प्रिय छात्रों इस वेबसाइट पर उपलब्ध सामग्री जो विभिन्न कोचिंग संस्थानों, आनलाइन पोर्टल इत्यादि से संबंधित है। उनका स्वामित्व उन्हीं संस्थानों के पास है।हम किसी भी प्रकार के स्वामित्व का दावा नहीं करते है। हम केवल लिंक साझा करते हैं या फिर वही सामग्री साझा करते है जो पहले से ही आनलाइन पोर्टल मर मौजूद है।
हमारी वेबसाइट किसी भी प्रकार की स्टडी मैटेरियल का व्यवसायीकरण नहीं करती है। हमारा प्रयास है कि हम उचित गुणवत्ता का स्टडी मैटेरियल उन लोगों तक पहुचॉ सके जिन्हें इनकी जरुरत है।
कुछ स्टडी मैटेरियल हमारी टीम (प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र एवं चयनित छात्रों की टीम) द्वारा अपलोड की जाती है। उन पर हम स्वामित्तव का दावा पेश कर सकते है यदि उनका व्यवसायीकरण हमारी वेबसाइट को क्रेडिट दिए बगैर किया जाता है।
अगर आपको किसी भी प्रकार की शिकायत है तो हमे ई-मेल करें
Forgot password?
Close message
Subscribe to this blog post's comments through...
Subscribe via email
SubscribeComments
Post a new comment
Comment as a Guest, or login:
Comments by IntenseDebate
Reply as a Guest, or login: