आप सभी का achieveupsc वेबसाइट पर स्वागत है

खसरा (Measles)

चर्चा में क्यों :- अभी हाल ही में यूनिसेफ  और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोविड -19 के चलते पूरे विश्व मे लगभग 117 मिलियन बच्चों का टीका प्रभावित हो सकता है क्योंकि दर्जन से अधिक देश इसकी कमी कर सकते ।लगभग 24 से अधिक देशों ने खसरा के टीकाकरण को निलंबित कर दिया है।

   कोरोना वायरस के चलते न केवल खसरा बल्कि पोलियो, पीला बुखार ,कालरा इत्यदि का टीकाकरण प्रभावित हो रहा है। लोकडौन के चलते नवजात शिशुओं का टीकाकरण प्रभावित हो रहा है।


खसरा क्या है:- खसरा विषाणु के कारण होने वाली अत्यंत संक्रामक और गंभीर बीमारी है।
खसरा श्वसन प्रणाली में वायरस, विशेष रूप से मोर्बिलीवायरस  के जीन्स पैरामिक्सोवायरस के संक्रमण से होता है। मोर्बिलीवायरस भी अन्य पैरामिक्सोवायरसों की तरह ही एकल असहाय, नकारात्मक भावना वाले आरएनए वायरसों द्वारा घिरे होते हैं। इसके लक्षणों में बुखार, खांसी, बहती हुई नाक, लाल आंखें और एक सामान्यीकृत मेकुलोपापुलर एरीथेमाटस चकते भी शामिल है।
1963 में इसके टीके की खोज हो चुकी है और इससे संबंधित दवाएँ बाजार में उपलब्ध है।इसके बावजूद अभी भी  अनुमानतः प्रति वर्ष 2.6 मिलियन लोगो की मौत हो जाती है। रिपोर्ट के  अनुसार 2018 में 142000 से अधिक मौते हुई थी। ग्लोबली देखे तो मौतों की संख्या में कमी आ रही है । वर्ष 2000 में मौतों का आंकड़ा 536000 था जो 2018 में घटकर 142000 तक आ गया है अथार्त 17 प्रतिशत की कमी हो गयी है।

यह वॉयरस उन बच्चों को जल्द अपने संक्रमण में ले लेता है जिनमे विटामिन ए की कमी होती है और पोषण की कमी होती है।


रोकथाम के उपाय :-  ग्लोबल एक्शन प्लान के तहत खसरा और रूबेला को  2020 तक 5 W.H. O.  क्षेत्रो में  उन्मूलन के लिये लक्षित किया गया है।
डब्लू एच ओ प्रमुख तकनीकी एजेंसी है जो इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी देशों का समर्थन करने वाले टीकाकरण और निगरानी गतिविधियों के समन्वय के लिए जिम्मेदार है।


रूबेला या जर्मन खसरा :- यह खसरे से कमजोर होता है परंतु गर्भवती स्त्रियों को अत्यधिक प्रभावित कर सकता है।
रूबेला गर्भावस्था के दौरान होने वाला संक्रमण है। यह नवजात शिशुओं के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। संक्रमित माता से जन्मे शिशु को ग्लूकोमा, मोतियाबिंद, बहरापन, मंद बुद्धि व दिल की बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। रूबेला से गर्भपात, समय पूर्व प्रसव व गर्भ में बच्चे की मौत भी हो सकती

Post a Comment

Comments

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
There are no comments posted yet. Be the first one!

Post a new comment

Comments by