आप सभी का achieveupsc वेबसाइट पर स्वागत है

अम्बुमाची मेला

अम्बुमाची मेला :- 

चर्चा में क्यों :- कोविड- 19 के कारण अम्बुमाची मेला असम में इस वर्ष नही मनाया जा रहा है।


 इस मेले का आयोजन असम में माँ कामाख्या मंदिर में पीठासीन देवी की वार्षिक माहवारी को दर्शाने वाले त्योहार के रुप में मनाया जाता है।

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कामाख्या मंदिर का निर्माण दानव राजा नरकासुर ने करवाया था। यह मंदिर नीलाचल पहाड़ियों के ऊपर अवस्थित है जिसका उत्तरी भाग ब्रह्मपुत्र नदी के तटीय ढाल तक जाता है। 

वर्ष 1565 के बाद के प्राप्त अभिलेखों में इसका पुननिर्माण कोच साम्रज्य  के राजा नर नारायण ने कराया था।


अंबुबाची मेले का आयोजन प्रत्येक वर्ष 21-25 जून के मध्य (असम के अहार (Ahaar) महीने में) जब सूर्य मिथुन राशि में होता है, किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि मेले के दौरान तीन दिन के लिये देवी के रजस्वला (Menstruation) होने के कारण कामाख्या मंदिर के कपाट स्वयं बंद हो जाते हैं। 


Post a Comment