यहां तक कि किसी के ऊपर ये धारा लगाने व कानूनी कार्रवाई करने के लिए ये भी जरूरी नहीं कि उसके द्वारा नियम तोड़े जाने से किसी का नुकसान हुआ हो या नुकसान हो सकता हो। अगर आपको सरकार द्वारा जारी उन निर्देशों की जानकारी है, फिर भी आप उनका उल्लंघन कर रहे हैं, तो भी आपके ऊपर धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
सजा क्या है :- इसके अंतर्गत दो प्रकार की सजा का प्रावधान है।
(1) अगर आपके कृत्यों से व्यवस्था में लगे किसी व्यक्ति को नुकसान पहुचता है तो आरोपित व्यक्ति को एक महीने की सजा या 200 रुपये का जुर्माना अथवा दोनों हो सकती है।
(2) यदि आपके द्वारा मानव जीवन, सभ्यता, हेल्थ आदि का खतरा उतपन्न होता है तो 6 महीने की जेल या 1000 रुपये का जुर्माना अथवा दोनों हो सकता है
आई पी सी की धारा 269 और 270 में क्या अंतर है? - क्लिक हियर
क्या यह अपराध जमानती है- हाँ यह जमानती है।
Forgot password?
Close message
Subscribe to this blog post's comments through...
Subscribe via email
SubscribeComments
Post a new comment
Comment as a Guest, or login:
Comments by IntenseDebate
Reply as a Guest, or login: