समसामयिकी प्रश्नोत्तरी सीरीज में आपका पुन: स्वागत है। इसमें हम यूपी.एस.सी,पी.एस.सी, एस.एस.सी इत्यादि परीक्षाओं से संबंधित करेंट अफेयर्स को हल करते है।
प्रश्न 1 :- नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में सरकार द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति के प्रमुख के रुप में किसे नियुक्त किया गया है?
क. वैकैया नायडू
ख. अमित शाह
ग.राजनाथ सिंह
घ.रामनाथ कोविंद
प्रश्न 2:- ओ.एन.जी.सी. ने अपना नया तेल उत्पाद बेसिन ''द बंगाल बेसिन'' लांच किया । यह भारत का ------------उत्पादन बेसिन है
क.6वां
ख.8वां
ग.11वां
घ.12वां
प्रश्न 3- अभी हाल ही में भारत के किस नेता को '' लीजन ऑफ मेरिट'' से सम्मानित किया गया है
क. नरेंद्र मोदी
ख.अमित शाह
ग.राजनाथ सिंह
घ.अरविंद केजरीवाल
प्रश्न 4:- अभी हाल ही में उपराष्ट्रपति वैकेया नायडू ने 12वें GRIH (Green Rating for Integrated Habitat Assessent) शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किस संगठन द्वारा किया गया?
क.फिक्की
ख. भारतीय खाद्य निगम
ग. ऊर्जा और संसाधन संस्थान
घ.भारत के वाणिज्य और उद्योग के संबंद्ध मंडलो
इस सम्मेलन का विषय Rajuenating Resilint Habitats रहा।
प्रश्न 5:- भारतीय राष्ट्रीय किसान दिवस किस तारीख को मनाया जाता है।
क.21 दिसम्बर
ख.22 दिसम्बर
ग.24 दिसम्बर
घ.23 दिसम्बर
प्रश्न 6:- किस वित्तीय संस्थान ने राज्य के शहरी क्षेत्रों और पर्यटन के विकास के लिए त्रिपुरा सरकार को 2,100 करोड़ रुपये का ऋण देने की घोषणा की है?
क.आईएमएफ
ख.विश्व बैंक
ग.न्यू डेवलेपमेंट बैंक
घ.एशियाई विकास बैंक
प्रश्न 7:- किस बैंक द्वारा विदेशी कंपनियों के लिए ''इनफाइनाइट इंडिया'' नामक एक आनलाइन पोर्टल लॉंच किया गया है जो भारत में उनके कारोबार का विस्तार करने की सुविधा देगा।
क.आई.सी.आई.सी.बैंकख.भारतीय रिजर्व बैंंक
ग.एकसिस बैंक
घ.केनरा बैंक
प्रश्न 8:- भारत का पहला जेंडर डेटा हब कहाॅँँ स्थापित किया जाएगा
क. असम
ख.गोवा
ग.केरल
घ.दिल्ली
प्रश्न 9:- निम्नलिखित में से किसे द एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री आफ इंडियाा (एसेाचैम) का नया अध्यक्ष चुना गया है-
क.विनीत अग्रवाल
ख.सुमंत सिंहा
ग.रंजना त्रिपाठी
घ.सौरभ मोदी
प्रश्न 10 :- ................................ने अंडमान और निकोबार के डीजीपी का प्रभार ग्रहण कर लिया है
क.सत्येंद्र गर्ग
ख.विजय रावत
ग.तरनदीप सिंह
घ.मेघना
Forgot password?
Close message
Subscribe to this blog post's comments through...
Subscribe via email
SubscribeComments
Post a new comment
Comment as a Guest, or login:
Comments by IntenseDebate
Reply as a Guest, or login: