आप सभी का achieveupsc वेबसाइट पर स्वागत है

पन्ना टाइगर रिज़र्व

पन्ना टाइगर रिज़र्व

➡️UNESCO ने अपनी ‘वर्ल्ड नेटवर्क ऑफ बायोस्फीयर रिज़र्व’ की सूची में शामिल किया है। 

➡️वर्तमान में यूनेस्‍को की इस सूची में 129 देशों के 714 बायोस्फीयर रिज़र्व शामिल हैं। 

➡️मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग में विंध्य पर्वत शृंखलाओं में पन्ना और छतरपुर ज़िलों में फैला हुआ पन्‍ना टाइगर रिज़र्व, भारत का 22वाँ और और मध्यप्रदेश का 5वाँ बाघ अभयारण्य है।

➡️पन्ना राष्ट्रीय उद्यान वर्ष 1981 में बनाया गया था।

 

Post a Comment