#achieve-upsc
#Achieveupsc
#Achievecs
World Statistic Day (विश्व सांख्यिकी दिवस ) :- तीसरा विश्व सांख्यिकी दिवस 20 अक्टूबर 2020 को मनाया गया । यह संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के मार्गदर्शन में आयेाजित किया जाता है।
वर्ष 2020 की थीम :- कनेक्टिंग द वर्ल्ड विथ डेटा वी कैन ट्रस्ट
संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग ने फरवरी 2010 में अपने 41वें सत्र में 20 अक्टूबर 2010 को विश्व सांख्यिकी दिवस के रुप में मनाने का प्रस्ताव रखा था। वर्ष 2015 में 96/282 प्रस्ताव से महासभा ने 20 अक्टूबर 2015 काे दूसरे विश्व सांख्यिकी दिवस के रुप में सामान्य विषय ''बेटर डेटा, बेटर लिव्सस'' के साथ-साथ 20 अक्टूबर को हर पांच साल में विश्व सांख्यिकी दिवस मनाने का निर्णय लिया गया।
प्रथम विश्व सांख्यिकी दिवस- 2010
दूसरा विश्व सांख्यिकी दिवस - 2015
तीसरा विश्व सांख्यिकी दिवस- 2020