सुडान और इजरायल के मध्य समझौता
(Sudan and Israel agree to Normalise Relations)
विषय :- जी.एस.प्रीलिम्स और जी.एस. पेपर-2 - अंतर्राष्ट्रीय संबंध
चर्चा में क्यों :- अभी हाल ही में सूडान और इसराइल के बीच रिश्ते सामान्य होने को लेकर ऐतिहासिक समझौता हुआ है।
प्रमुख तथ्य :-
1. शुरुआती चरण में राजदूतों का आदान-प्रदान नही होगा और न ही दूतावासों की आपसी
स्थापना होगी ।
2. इस समझौते के तहत इसराइल लाल सागर में एक सुरक्षा घेरा बनाने का काम करेगा
जिसमें वर्तमान में मिस्त्र, जार्डन, दक्षिण सूडान और सउदी अरब शामिल है।
3.सूडान हाल के दिनों में इजरायल के साथ राजनयिक संबंध बनाने वाला तीसरा अरब देश
बन गया है।
इससे पहले संयुक्त अरब आमीरात और बहरीन ने इसराइल के साथ शांति समझौता किया था,
ये दो पहले ऐसे खाड़ी देश है जिनहोंने पिछले 26 सालों में पहली बार इसराइल को
मान्यता दी ।
4. संयुक्त राज्य अमेरिका ने इस समझौते में मध्यस्थ देश की भूमिका निभाई है।
यू.एस.ए सुडान को अपनी ब्लैक लिस्ट (ऐसे देश जो आंतकवादी गतिविधियों को स्पांसर
करते हैं) से हटाने पर सहमत हुआ है।
- यमन
- सउदी अरब
- मिस्त्र (इजिप्त)
- सूडान
- एरीशिया
- डिजूबोती
Add your text you want in the text-box here
Forgot password?
Close message
Subscribe to this blog post's comments through...
Subscribe via email
SubscribeComments
Post a new comment
Comment as a Guest, or login:
Comments by IntenseDebate
Reply as a Guest, or login: