वैश्विक भुखमरी सूचकांक 2020 :- आयरलैंड स्थित एजेंसी कर्न्सन
वर्ल्ड वाइड और जर्मनी की वेल्ट हंगर हिल्फे संगठन ने जारी की है।
यह भुखमरी की समीक्षा करने वाली वार्षिक रिपोर्ट है जो वैश्विक,क्षेत्रीय
और राष्ट्रीय स्तर पर भुखमरी की स्थिति का मापन करती है।
प्रमुख तथ्य :-
कुल शामिल देश :- 107
भारत की स्थिति :- 94वां स्थान (2019 में 102वां एवं 2018 में 103वां
स्थान था)
सूचकांक में 27.2 स्कोर है भारत का और वह गंभीर श्रेणी में वर्गीकृत है।
अंतिम स्थान पर चाड देश है जिसकी रैकिंग 107 है।
खतरनाक स्तर पर शामिल देश:’ चाड, तिमोर,
मेडागास्कर
पूरी दुनिया स्थित ‘’मध्यम’’
श्रेणी दर्शायी गयी है।
शामिल घटक:- रिपोट बनाने में निम्न 4
घटकों को शामिल किया गया है-
a)
अल्पपोषण
b)
स्टंटिंग
– बौनापन से संबंधित
c)
बाल
मृत्यु दर – पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु
d)
वेस्टिंग
– लंबाई अत्यधिक परंतु वजन बहुत ही कम
इन घटकों में भारत को दी गयी प्रतिशत/दर
:- अल्पपोषण में 14 प्रतिशत,
स्टंटिग दर 37.4, बाल मृत्यु दर – 3.7 प्रतिशत एवं वेस्टिंग – 17.3
प्रतिशत दिखाई गयी है1
भारत के पडोसी देशो की स्थिति :-
v
श्रीलंका
-64
v
नेपाल-73
v
पाकिस्तान-88
v
बांग्लादेश-75
v
इंडोनेशिया-70