अंतर्राष्ट्रीय
मुद्रा कोष द्वारा प्रकाशित वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट-
टैग्स :- जी.एस. पेपर-2
अभी हाल ही में विश्व इकानामिक आउटलुक अक्टूबर
2020 रिपोर्ट जारी की गयी जिसका शीर्षक है “A Long and Difficult Ascent”.
विश्व
के संबंध में रिपोर्ट :-
a)
रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था
में 4.4 फीसदी की गिरावट आयेगी और 2021 में यह 5.2 फीसदी की वृ8ि हासिल करेगी
b)
आई एफ एफ के मुताबिक अमेरिका की अर्थव्यवस्था
में 5.8 फीसदी गिरावट आने का अनुमान है जबकि अगले वर्ष 3.9 फीसदी की वृद्धि होगी
c)
2020 में केवल दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं
में केवल चीन ही एकमात्र है जिसकी अर्थव्यवस्था 1.9 फीसदी वृद्धि दर्ज करेगी
भारत
के संदर्भ में रिपोर्ट :-
भारतीय अर्थव्यवस्था में इस वर्ष 10.3 फीसदी
की बड़ी गिरावट आने का अनुमान है। 2021 में भारतीय अर्थव्यवस्था में संभवत: 8.2 फीसदी
की बढत दर्ज होगी और यह चीन को पीछे छोडते हुए सबसे तेजी से बढने वाली उभरती अर्थव्यवस्था
का दर्जा फिर से हासिल कर लेगी
अंतर्राष्ट्रीय
मुद्रा कोष :- यह 189 सदस्य देशों वाला एक संगठन है जिनमें से प्रत्येक देश का इसके
वित्तीय महत्व के अनुपात में अंतर्राष्ट्रीय मु्द्रा कोष के कार्यकारी बोर्ड में प्रतिनिधित्व
हैा। इस प्रकार वैश्विक अर्थव्यव्था में जो देश अधिक शक्तिशाली है उस देश के पास अधिक
मताधिकार है।
इसकी अभिकल्पना जुलाई 1944 में संयुक्त
राज्य अमेरिा के ‘न्यूहैम्पशायर’’ में
संयुक्त राष्ट्र के ब्रेटन वुडस सम्मेलन में की गयी थी।
जब
तक कोई देश अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का सदस्य नहीं बनता तब तक उसे विश्व बैंक की शाखा अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण
एवं विकास बैंक में सदस्यता नहीं मिलती