आप सभी का achieveupsc वेबसाइट पर स्वागत है

जोजिला सुरंग चर्चा में क्यों

www.achieveupsc.co.in

जोजिला सुरंग :- अभी हाल ही में केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने ‘’जोजिला सुरंग’’ के निर्माण संबंधी कार्यों की अनुमति दी जो श्रीनगर घाटी और लोह के बीच पूरे वर्ष कनेक्टिवटी प्रदान करने में सफल रहेगी।

 


की फीचर्स (प्रमुख तथ्य):-

Ø  यह एशिया की सबसे बडी बाई-डायरेक्शनल (द्वि-दिशात्मक) सुरंग है।

Ø  इसकी लंबाई 14.5 किलोमीटर है।

Ø  यह वर्ष भर खुली रहेगी

Ø  यह समुद्र तल से 11,500 फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित ऑल-वेदर जोजिला टनल 14.15 किमी. लंबी होगी और सर्दियों के दौरान भी सड़क संपर्क रहेगा

Ø  एन एच-। जो श्रीनगर-कारगिल-लेह राजमार्ग है इसके सेक्शन को हिमस्लखन से छुटकारा दिलायेगी।




Post a Comment