अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस :- प्रतिवर्ष 12 मई को पूरे विश्व मे अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस आधुनिक नर्सिंग की जनक फ्लोरेंस नाइटेंगल की स्मृति में मनाया जाता है।
वर्ष 2020 की थीम :- नर्सिंग द वर्ल्ड टू हेल्थ है।
यह दिवस सबसे पहले 1965 मे इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स द्वारा मनाया गया। 1974 से यह दिवस 12 मई को फ्लोरेंस नाइटिंगेल की सालगिरह पर मनाये जाने लगा।
फ्लोरेंस नइटिंगल ब्रिटिश देश की थी। उन्हें युद्ध मे बीमार सैनिको की सेवा के लिए जाना जाता है।फ्लोरेंस ने 1850 के दशक में क्रीमिया युद्ध मे नर्सो को ट्रेन किया और प्रबन्धक के रूप में भी कार्य किया।
फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने ही सांख्यिकी के माध्यम से यह सिद्ध किया कि किस प्रकार स्वास्थ्य से किसी भी महामारी के प्रभाव को कम किया जा सकता है
इन्हें लेडी विथ द लैंप के नाम से जाना जाता है।
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस समाज के प्रति नर्सों के योगदान को चिह्नित करता है।