आप सभी का achieveupsc वेबसाइट पर स्वागत है

इनस्‍क्रिप्‍ट की-बोर्ड

हम सभी जानते है किं कंप्‍यूटरों पर हिंदी में कार्य करने के लिए तीन की-बोर्ड उपलब्‍ध हैं- रेमिंगटन, इनस्‍क्रिप्‍ट तथा फोनोटिक । वर्तमान में रेमिंगटन की-बोर्ड ज्‍यादा प्रचलित है परंतु इनस्‍क्रिप्‍ट की-बोर्ड पर हिंदी टंकण ज्‍यादा आसान है। इनस्‍क्रिप्‍ट की-बोर्ड भारत सरकार का मानक की-बोर्ड है इसकी वजह से यह सभी आपरेटिंग सिस्‍टम में डिफाल्‍ट में मौजूद रहता है।
इनस्‍क्रिप्‍ट की-बोर्ड का सबसे ज्‍यादा फायदा- इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि अगर हम किसी एक भाषा में इनस्‍क्रिप्‍ट बोर्ड पर टंकण सीख लेते हैं तो हम सभी भाषाओं में आसानी से टाइपिंग कर सकते हैं। अत: आज के दौर में रेमिंगटन की बोर्ड की बजाय इनस्‍क्रिप्‍ट की-बोर्ड पर टंकण सीखना चाहिए।


अगर आपके कंप्‍यूटर में यह  की-बोर्ड नहीं इंस्‍टाल है तो यहां से डाउलोड करें

DOWNLOAD HINDI INSCRIPT FONT


Post a Comment