आप सभी का achieveupsc वेबसाइट पर स्वागत है

INS Kavaratti

आईएनएस कवरत्ती

(INS Kavaratti)

  • यह एक स्वदेश निर्मित पनडुब्बी रोधी प्रणाली (anti-submarine warfare – ASW) से लैस पोत है, जिसे भारतीय नौसेना को सौंपा जाएगा।
  • इस पोत के निर्माण में 90 फीसदी देसी उपकरण लगे हैं और इसके सुपरस्ट्रक्चर के लिए कार्बन कंपोजिट का उपयोग किया गया है।
  • आईएनएस कवरत्ती को प्रोजेक्ट 28 (कमोर्टा क्लास) के तहत निर्मित किया गया है।
  • प्रोजेक्ट 28 ‘को 2003 में मंजूरी दी गई थी। इस परियोजना के तहत अन्य तीन युद्धपोत आईएनएस कामोर्ता (2014), आईएनएस कदमत (2016) और आईएनएस किल्टन (2017) हैं।





Post a Comment