आप सभी का achieveupsc वेबसाइट पर स्वागत है

विश्व मलेरिया दिवस

प्रतिवर्ष 25 अप्रैल को पूरे विश्व मे मलेरिया दिवस मनाया जाता है। मलेरिया एक प्लाज्मोडियम परजीवियों के कारण मच्छर जनित रोग है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 2007 से यह दिवस मनाने की घोषणा की गई थी।

THIRD PARTY IMAGE

वर्ष 2020 की थीम :- जीरो मलेरिया स्टार्टस विथ मी 

विश्व मलेरिया दिवस एक उच्च स्तरीय अभियान है जिसका उद्देश्य राजनीतिक एजेंडे में मलेरिया को उच्च स्थान प्रदान करना, अतिरिक्त संसाधन जुटाना, आम लोगों को मलेरिया की रोकथाम और इसके देखभाल के प्रति जागरूक बनाना है। ध्यातव्य है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation-WHO) द्वारा जारी की जाने वाली ‘विश्व मलेरिया रिपोर्ट (World Malaria Report) के अनुसार, वर्ष 2014 से 2018 के मध्य मलेरिया के रोकथाम में कोई भी वैश्विक प्रगति नहीं की जा सकी है। 

Post a Comment

Comments

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
There are no comments posted yet. Be the first one!

Post a new comment

Comments by